संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के प्रसिद्ध बाबा खटखटा आश्रम में बसंत महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यात्रा में हजारों महिलाएं चार पंक्तियों में सिर पर कलश धारण कर चलीं, जो इस वर्ष का एक ऐतिहासिक दृश्य बनाकई जहगों से होकर गुजरी यात्रायात्रा का मार्ग आश्रम से शुरू होकर होमगंज, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, पंसारी बाजार होते हुए कैला गमा देवी मंदिर तक पहुंचा। फिर लोहा मंडी, जैन बाजार और कटरा बिल्लोचियान से होते हुए ऐतिहासिक बिलैया मठ तक गया।
वहां से फक्कडपुरा, कटरा पुख्ता और कटरा बुलाकीदास होते हुए वापस आश्रम पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
Crimediaries9 Thd real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
25 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ
महंत श्री मोहन गिरिजी महाराज के अनुसार, 25 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 2 फरवरी 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आचार्य श्री महाराज बग्घी पर सवार थे।
बाबा खटखटा के देशभर में फैले भक्तगण इस अवसर पर आश्रम पहुंचकर बाबा की मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होते हैं और अपनी समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करते हैं।