संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा-अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव की है, जहां 50 वर्षीय अधेड़ नंदन यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई । घटना के संबंध में मृतक के पत्नी ने कहा कि गांव के ही एक युवक की शादी की अगुवाई करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया हैं, मृतक नंदन यादव के पत्नी ने कहा कि बदमाशों ने घर के पास पहुंचकर बदमाशों ने गोलीबारी कर घटना को अंजाम दिया गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय कोरमा थाना की पुलिस ने पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस संबंध में कोरमा थाना के एएसआई ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना द्वारा मौके पहुंचकर घायल को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की अभी कोई जानकारी परिजनों द्वारा स्पष्ट नहीं बताई जा रही है।