संवाददाता: राजेंद्र अग्रवाल
छिन्दवाड़ा- आमजनता के बाद पुलिस और अब जिले के कलेक्टर भी सायबर फ्राड का शिकार हो गए। अज्ञात ठगों ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फोटो यूज कर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया। ये जानकारी जब कलेक्टर श्री सिंह को लगी तो मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर के नाम से बना डाली फर्जी आईडी: फेसबुक पर फोटो लगाकर सामान बेच रहे थे ठग, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
आमजनता के बाद पुलिस और अब जिले के कलेक्टर भी सायबर फ्राड का शिकार हो गए। अज्ञात ठगों ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फोटो यूज कर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया। ये जानकारी जब कलेक्टर श्री सिंह को लगी तो मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के स्टेनो देवेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार की शाम छह बजे वो कलेक्ट्रेट ऑफिस में कार्य कर रहे थे, तभी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मोबाइल पर फेसबुक आईडी में अज्ञात शख्स ने उनकी फोटो का प्रयोग कर श्री सिंग के नाम से फेक आईडी बनाकर चार पोस्ट की और कुछ सामान बेचने के लिए फोटो अपलोड कर फर्जी नंबर शेयर कर दिया।
इसके बाद स्टेनों ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सायबर टीम की मदद से पहले इस आईडी को ब्लॉक कराया और फिर फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), सूचना प्रौद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2008 की धारा 66 (सी) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube