संवाददाता: रजनीश राजपूत, 9997911618
जिलाधिकारी ने मानस सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की आयोजितऔरैया जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला सहकारी विकास समिति (डी०सी०डी०सी०), डी०एल०एम०आई०सी० एवं जे०डब्ल्यू०सी० की आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को नई समितियों का गठन कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कम्प्यूटराइजेशन के अन्तर्गत बैठक में प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव को स्वीकृत किया। जिलाधिकारी ने निष्क्रिय सहकारी समितियों को सक्रिय करने हेतु सहकारिता, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक द्वारा 32 सहकारी समितियों के भवन मरम्मत योग्य है, जिन्हें ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में सम्मिलित कराते हुये मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी ने सहकारी समितियों की भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को समितियों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।