संवाददाता: रजनीश राजपूत9997911618
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप संचालक चकबंदी महेंद्र पाल सिंह ने ग्राम उदईपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर कृषकों को सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक चकबंदी योजना (चक निर्माण) के संबंध में बताया तथा सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा तैयार किया गया भूचित्र भी दिखाया गया,
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
साथ ही कृषकों की समस्याओं को सुना और उनको तत्काल निस्तारण हेतु बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने ग्राम में जोत चकबंदी आकार पत्र 21 में सुरक्षित किए गए सभी गाटों को भी देखा गया।
जिसमें पंचायत घर, अंबेडकर पार्क परिक्रमा मार्ग, आदि सभी को भूचित्र में भी चिन्हित स्थानों को देखा। चौपाल में तहसीलदार बिधूना, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, पेशी कानूनगो, ग्राम के चकबंदी कर्ता तथा चकबंदी लेखपाल, ग्राम प्रधान व भारी संख्या में कृषकगण आदि उपस्थित रहे।