Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छिंदवाड़ा: सबके लोकप्रिय है कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह जी।

 


छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय ईमानदार मधुरवासी कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह जी वैसे तो कई अनगिनत अच्छे कामों के लिए पहचाने जाते हैं और छिंदवाड़ा मैं जब से उनकी पदस्थापना हुई है उन्होंने छिंदवाड़ा को नया करने का ठाना है जनता के लिए वह खरे उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ा है लोगों को पूरी तरह से संतुष्ट करके उनके कर कामों कर रहे हैं और छिंदवाड़ा की जनता के काम लगातार हो रहे हैं जिले विकास कार्यों को जैसे की पंख लग गये है कई विकास योजनाएं उन्होंने इस छिंदवाड़ा जिले के लिए लागू करवाया है छिंदवाड़ा को एक नया स्वरूप देने में वह लगातार काम करते रहते हैं इसलिए छिंदवाड़ा की जनता के चहेते बने हुए हैं वह गांव से लेकर शहर तक के एक अलग पहचान छोड़ रहे हैं वे कई विकास कामो के लिए आगे सदैव बढ़ते रहते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो चैलेंज स्वीकार करना उनकी आदत है जिसके कारण वे हर कार्य को करने में आगे रहते हैं ! कई प्रकार कार्य को करने के लिए छिंदवाड़ा के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इसी श्रृंखला में एक बहुत बड़ी उपलब्धि यह मानी जा रही है श्री शैलेंद्र सिंह आईएएस 2010 बैच ने छिंदवाड़ा में कलेक्टर के रूप में 9 फरवरी 2024 को पदभार ग्रहण किया था तब से उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही में गति लाते हुए 31 दिसंबर 2024 तक पूरे 50 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति यानी अर्ध शतक पूरा करने और 50 परिवारों को नौकरी दी इसके लिए उन्हें 31 दिसंबर 2024 जब पुराना साल बीत रहा था तो नए वर्ष में उनके घरों में खुशियों की बहार लेकर इन्हें 2025 का तोहफा के रूप में इन परिवारों को घर के परिवारों को दिया है इसके लिए शुभकामनाएं एवं बधाई:-राजेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार छिंदवाड़ा"

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe