संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
आज होगा विकासखंड और ग्राम पंचायतो पर घरौनी वितरण का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड वितिरण होंगे
जसवंतनगर।प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत क्षेत्र में प्रॉपर्टी कार्ड यानी घरौनी वितरण का कार्य शनिवार को किया जाएगा।घरौनी वितरण जिला स्तर पर,तहसील स्तर और गांव स्तर पर होगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।
तहसीलदार जसवंतनगर दिलीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को तीन स्तर पर घरौनी का वितरण किया जाएगा। यहां विकासखंड सभागार में उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ग्राम पंचायत के किसानों को स्वयं अपने हाथों से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड सौंपेंगे वही सोलह ग्राम पंचायतो पर लेखपाल,ग्राम सचिव, पंचायत सहायक किसानों को घरौनी का वितरण करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना पर संबोधित करेंगे उसके बाद घरौनी वितरण का कार्य किया जाएगा।प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड के चलते आने वाले दिनों में शासन की तरफ से ग्रामीण परिवेश में तंत्र को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी इससे सभी गांव में ग्रामीणों के पास अपने मकान या अन्य संपत्ति का पूरा लेखा जोखा होगा।CRIME DIARIES The real crime stories on youtube
सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने बताया प्रॉपर्टी कार्ड यानी घरौनी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
फोटो:जानकारी देते हुए तहसीलदार दिलीप कुमार