संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर की मॉडल तहसील में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।मजदूरी करने को मजबूर
भाकियू के तहसील अध्यक्ष रामोतार यादव ने कहा कि ये नए कृषि कानून किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों की इच्छा के विरुद्ध इन कानूनों को थोप रही है। उनका कहना था कि इन कानूनों के लागू होने से किसान आर्थिक रूप से इतने कमजोर हो जाएंगे कि उन्हें अपनी जीविका के लिए मजदूरी करने को मजबूर होना पड़ेगा।
कानूनों का विरोध
भाकियू नेतृत्व ने दृढ़ता से कहा कि वे इन किसान विरोधी कानूनों को किसी भी स्थिति में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भाकियू टिकैत के नेतृत्व में इन कानूनों का विरोध जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में रामावतार यादव, मुंनेश यादव, सुनील यादव, पूर्व सभासद सुनील कुमार, सत्यवीर सिंह, मुकेश यादव, शैलम यादव, अविनाश यादव जॉजी, नरोत्तम सिंह पाल, सियाराम, चंद्रदीप और डॉ. शिवनाथ सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।