संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
एसएसपी इटावा ने अत्याधुनिक ड्रोन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्यालय से आवंटित अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे का निरीक्षण किया। यह ड्रोन जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ड्रोन की मदद से छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और किसी भी अवांछनीय गतिविधि को तुरंत रोका जा सकेगा।
यह ड्रोन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और 04 किलोमीटर की दूरी तक निगरानी करने में सक्षम है। इसके माध्यम से पुलिस को संवेदनशील इलाकों पर बेहतर नियंत्रण प्राप्त होगा। ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है, जिससे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
एसएसपी ने कहा कि इस ड्रोन के उपयोग से पुलिस को अपराधियों पर नजर रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को इसके प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह हाईटेक ड्रोन जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।