संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
अज्ञात वाहन की टक्कर युवक की दर्दनाक मौत, पत्नि गंभीर घायल...
जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला रामफल के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें पति-पत्नी को अज्ञात तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार मृतक संदीप उम्र 30 नगला रामफल विद्युत विभाग टकपूरा में करीब 10 सालों से एसएसओ पद पर कार्यरत थे उसकी शादी करीब 7 बर्ष पूर्व सेलामऊ मैनपुरी से हुई थीं. और उसके 6 बर्ष का पुत्र है। इस दुर्घटना में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी पूजा 28 के हाँथ और पैर टूट गए। आनन फानन में सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया...
संदीप की असामयिक मृत्यु से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर है।