संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: ग्राम बनकटी में शुक्रवार को देर रात रजवाह की खंदी कट जाने से एक किसान की 8 बीघा आलू की फसल जलमग्न हो गई। किसान ने फसल बर्बाद होने से प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।पीड़ित किसान अवनीश द्विवेदी ने बताया है कि देर रात अचानक खांदी कट जाने से उनकी आलू की फसल जलमग्न हो गई। शनिवार सुबह उन्होंने खेत जाकर देखा तो खेत पानी से लबालब भरा हुआ था। इस पर किसान ने पानी को किसी तरह से बाहर निकाला और खांदी को बांधा। पीड़ित किसान का कहना था कि रजवाह विभाग के कर्मचारियों द्वारा बम्बा की ठीक से सिल्ट सफाई न करवाने व मेड़बंदी ठीक से न होने की वजह से खांदी कट गई। करीब 2 लाख रुपये कीमत की फसल बर्बाद होने का उन्हें मुआवजा दिया जाए।बाइट पीड़ितCrimediaries9 The real crime stories on YouTubePlzzzz subscribe the channel for more videos