संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि भाजपा जनपद कार्यालय पर 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्यों के लिए नामंकन लिए जाएंगे तथा 12 बजे से 2 बजे तक प्राप्त नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन हेतु आवेदक की उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए । आयु के साक्ष्य हेतु हाइस्कूल प्रमाणपत्र की छाया प्रति अनिवार्य रूप से सलंग्न करनी होगी। जिलाध्यक्ष के आवेदक के लिए 6 वर्ष का प्राथमिक सदस्य व दो बार का सक्रिय सदस्य (2019 व 2024) होना अनिवार्य है।जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए कुल निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष/जनप्रतिनिधियों में से 10 प्रतिशत द्वारा नामांकन पत्र में प्रस्तावक/समर्थक के रूप में करना होगा।
विगत विधानसभा-2022 व लोकसभा-2024 के चुनाव में किए गए कार्य व्यवहार का परीक्षण जिला चुनाव अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश परिषद सदस्य के आवेदक 100 ₹ शुल्क जमा कर प्रमाण प्रपत्र प्राप्त कर सकेंगे।