एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा सिंचाई विभाग का सींचपाल
सिचाई विभाग के सीचपाल मुस्ताक को रंगे हाथों एंटीकरप्शन टीम ने धर दबोचा।
आरोपी से पूछ ताछ जारी। मामला है सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के पास
लगभग 4000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया सींचपाल।
ललितपुर में सिचाई विभाग के सींचपाल को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ किया बता दे कि शिकायतकर्ता भागवती पत्नी स्व० राम सिंह निवासी ग्राम बगौनी मजरा जमुनिया तहसील पाली जनपद ललितपुर की शिकायती के आधार पर शिकायतकर्ता भागवती के नाम से अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड ललितपुर ने दिनांक 01.07.2023 से 30.06.2028 तक की अवधि के लिए बन्दोबस्त नम्बर 243 रकवा पट्टा 2.00, भूमि का पट्टा आवंटित किया था। जोकि अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड, ललितपुर के द्वारा दिनांक-29.08.2024 को झूठी शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मेरे नाम से आवंटित पट्टा निरस्त कर दिया था।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
जिसको पुनः कराकर कब्जा दिलाये जाने के एवज में सिंचाई खण्ड ललितपुर में नियुक्त सींचपाल मुश्ताक अली द्वारा 4,000/-रुपये देने को कहा गया और बोला कि तुम्हारा पट्टा दुबारा कराके कब्जा करा दिया जायेगा शिकायतकर्ता द्वारा सींचपाल मुश्ताक से काफी निवेदन किया गया
तो सींचपाल मुश्ताक नहीं माने और कहा कि 4000/- रुपये दोगी तभी तुम्हारे पट्टा के कागज दूंगा। सींचपाल मुश्ताक द्वारा गुमराह करके काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।बता दे कि पूर्व में भी सिचाई विभाग के जिलेदार द्वारा दो बार एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत के मामले को पकड़ा था।
बाईट-शिकायती महिला।