संवाददाता: हुबलाल यादव
बेजुबान गाय के लिए फरिश्ता मित्र बनी पुलिस
दलदल में फंसी गाय को काफी मशक्त बाद पुलिस ने निकाला बाहर
दलदल में फंसी एक बेजुबान गाय को पुलिस टीम ने बाहर निकाल कर बचाई जान।
जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के सदरूददीन गांव में बनबहा नाले के समीप दलदल में फंसी एक गाय को महराजगंज की पुलिस टीम ने ग्रामीणो की मदद से बाहर निकाल कर गौ माता की जान बचायी और उनकी खूब सेवा की ।
पुलिस टीम ने ठंड से कांप रही गाय को अलाव जलाकर घंटो गाय के गर्मी दी फिर गाय को पेट भर कर भोजन खिलाने के बाद सदरूद्दीनपुर निवासी फागूराम के घर गो सेवा के लिए सौप दिया !टीम के सिपाही रणविजय यादव ने बताया कि छुट्टा गाय बाहर खेतो में टहल रही थी जो चरने के लिए निकली थी कि बनबहा नाले के समीप अचानक गड्डे के एक बड़े दलदल में फंस गयी थी उसी रास्ते से थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गस्त पर निकले थे कि गाय को तड़पते देख पुलिस के जवानो ने ग्रामीणो की मदद से घंटो कड़ी मसक्त बाद गाय को बाहर निकाला ! पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय एसआई राम किंकर मिश्रा कांस्टेबल रणविजय यादव शिवांशु ओझा और ग्रामीण गौ माता की जान के फरिश्ता बने ।