संवाददाता: मनीष अग्रवाल
उत्सव नगरी कोसीकला बनी अयोध्या नगरी भगवान श्री राम के दर्शन कर लगाए माता सीताराम के जयकारे
सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे प्रभु राम आए हैं आज उत्सव नगरी कोसीकला में जगह-जगह पर भगवान श्री राम माता जानकी के जयकारे के साथ-साथ फूलों की वर्षा की गई जैसा कि आप सभी जानते हैं आज 22 जनवरी के ही दिन प्रभु श्री राम अपने भाइयों के साथ अपने महल में प्रवेश किया था उसी उपलक्ष्य में आज उत्सव नगरी कोसीकलां के राम भक्तों ने भव्य भगवान श्री राम का डोला निकला भगवान श्री राम का डोला तोताराम मंदिर से प्रारंभ हुआ जो की बलदेवगंज घंटाघर बस स्टैंड मां केला मंदिर मार्ग थाना रोड से होते हुए मेंन बाजार से भरत मिलाप चौक पर इसका समापन किया गया
शोभा यात्रा में 1100 महिलाओं के सर पर कलश लेते हुए और महावीर अखाड़ा एवं खाटू के श्याम और अन्य झांकी निकाली गई इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम के भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जो कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी भगवान श्री राम के भक्त आए और बैंड बाजा के मधुर मधुर धुन पर भगवान के भजनों के साथ नृत्य करते हुए सभी राम भक्त चल रहे थे शोभायात्रा में जगह-जगह पर भगवान श्री राम के भक्तों ने भगवान श्री राम की आरती उतारी और मां जानकी और भगवान श्री राम के जयकारे लगाएइस शोभा यात्रा के साथ चल रहे कोसीकला के वरिष्ठ समाज सेभी कमल किशोर वाष्र्णेय आचार्य मोर मुकुट शास्त्री एवं कोसी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय गोयंका पूर्व रामलीला संस्थान के अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर एवं रामलीला संस्थान के लीला आचार्य सत्यनारायण पुरोहित जी और अन्य राम भक्तों ने हमारे चैनल टी टी एन न्यूज़ के संवाददाता मनीष अग्रवाल को जानकारी दी