बुलंदशहर
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया
आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन। जिसमें मा० सांसद डॉ भोला सिंह, मा० विधायक शिकारपुर श्री अनिल शर्मा, मा० विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा, मा० विधायक सिकंदराबाद श्री लक्षमीराज, मा० समस्तगण जिलापंचायत, मा० ब्लाक प्रमुखगण , अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में गत बैठक के कार्य व्रत की पुष्टि संशोधित बजट वर्ष 2024-25 की स्वीकृति पर विचार, मूल बजट वर्ष 2025-26 की स्वीकृति पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत जिला पंचायत बुलंदशहर की वर्ष 2024-25 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना विचारार्थ/सवीकृतार्थ, 15 वां केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत जिला पंचायत, बुलंदशहर की वर्ष 2024-25 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना विचारार्थ/सवीकृतार्थ पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वां केंद्रीय वित्त आयोग ( टाइड/ अनडाइड ) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के साक्षेप वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार, जनसुनवाई (आई०जी०आर०एस० पोर्टल) / मा० समितियों/ शासन स्तर/ मा० जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों/पत्रों की स्वीकृति पर विचार, जिलापंचायत बुलंदशहर की वर्ष 2024-25 की सम्पत्ति एवं विभव कर / प्रस्तावित कर निर्धारण सूची विचारार्थ/ स्वीकृति ORMS PORTAL पर आर्किटेक्ट पैनलमेंट (वास्तुकार पंजीकरण) शुल्क की स्वीकृति पर विचार, जिलापंचायत क्षैत्रान्तर्गत आवासीय/ व्यवसायिक/ भूमि की प्लाटिंग आदि की रजिस्ट्री में स्टांम्प शुल्क का 2 प्रतिशत धनराशि जिलापंचायत में जमा कराते जाने की स्वीकृति पर विचार, ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत जिलापंचायत की निजी आय (जिला निधि) से लगने वाले मेलों में पार्किंग शुल्क वसूली किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया। साथ ही जिन विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, उनके संबंध में मा० सदन द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को मा० मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सम्बंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव को सूचित करते हुए यथोचित कार्यवाही किए जाने हेतु पत्राचार करने के लिए निर्देशित दिए गये।
मा० अध्यक्ष जिलापंचायत डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा मा० सांसद जी, मा० विधायकगण, मा० सदस्यगण जिलापंचायत, समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण, जिलापंचायत एवं पत्रकार बन्धुओं का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दि० ,25.01.2025 को बोर्ड बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।