संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ग्राम भैसान में भूमि विवाद की शिकायत पर पीड़ित की नहीं हो रही सुनवाई, लेखपाल पर 20 हजार रुपये घूस का लगा आरोप
जसवंतनगर के ग्राम भैंसान निवासी पीड़ित राकेश कुमार का आरोप है कि हमारे चाचा जो हमारी जमीन के सहखातेदार थे.ने अलग-अलग रकबा नंबरों से तीन नंबरों में बैनामा किया है। लेकिन खरीददार ने बगैर पैमाइश किये एक ही उपजाऊ बाली जमीन वाले खेत को पूरा जोत लिया है। राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने खेत में सरसों की फसल बोई थी, लेकिन खरीददार ने उनकी फसल को जोतकर एक ही खेत पर कब्जा कर लिया है। राकेश कुमार का कहना है. ज़ब आपने तीन रकबा नंबरों में जमीन खरीदी है. तो एक एक रकबा में ही अन्य रकबा की जमीन जोड कर कैसे जोत सकते है. ये तो सरासर गुंडई और दवंगईं हुई. राकेश ने आगे बताया इलाक़ाई लेखपाल द्वारा 20 हजार रुपए मांगें जाने व 5 हजार रुपये दिए जाने का आरोप लगाया गया है। लेखपाल ने पैसा लेने के बाद भी उनकी भूमि की पैमाइश नहीं की। इस मामले में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत सुनी गई औऱ कोर्ट में मामला दायर करने के लिए कहा है। और शिकायत कर्ता ने ये मामला कोर्ट में भी डाल दिया है.लेखपाल द्वारा घूस की शिकायत में बताया है कि जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।