संवाददाता: सुनील गुप्ता
आबकारी आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में जिले के सदर क्षेत्र में शराब की दुकानों का किया निरीक्षणफतेहपुर जिले में आबकारी आयुक्त प्रयागराज के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में फतेहपुर जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज दिनांक 03.01.2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 सदर एवं एसडीएम सदर की संयुक्त टीम द्वारा वर्मा चौराहा, ज्वालागंज, पटेलनगर की देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया एवं pos मशीन, लाइसेंस, नौकरनामा, क्यू आर कोड का परीक्षण किया गया ।निरीक्षण में किसी भी दुकान में कोई भी गंभीर अनियमितता नहीं पायी गई ।विक्रेता/ अनुज्ञापियों को नियमानुसार दुकानों का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया । टीम में सदर आबकारी निरीक्षक रोबिन आर्य एवं एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन म य स्टाफ शामिल रहे ।