संवाददाता: मोहम्मद लईक Mo-7905864425
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला छोटी काशी के नाम से विख्यात है जहां पर भोले बाबा का प्राचीन मंदिर है, इन दिनों यूपी सरकार द्वारा छोटी काशी गोला में कॉरिडोर निर्माण कार्य चल रहा है
जिसके चलते जिले के आला अधिकारी समय-समय पर गोला छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहे हैं, इसी क्रम में आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर खीरी एसपी संकल्प शर्मा और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल गोला छोटी काशी पहुंचेCRIME DIARIES The real crime story on youtube
Plzzz subscribe the channel for more videos
, पहले तो तहसील सभागार में जन समस्याएं सुनी फिर भोले बाबा के दर्शन किए और कॉरिडोर के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
इस मौके पर गोला से विधायक अमन गिरी नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू शुक्ला गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता मौजूद रहे।