संवाददाता: राजेंद्र अग्रवाल
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से लाखो के सोने के जेवर जप्त, गुलाबरा मेहुई चोरी का खुलासा, उत्तर प्रदेश के शातिर चोर गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 16.12.2024 को प्रार्थी राजेन्द्र पिता स्व. मन्ना
सिंह राजपूत उम्र 68 वर्ष निवासी गली नं. 07 जैन मंदिर के पास गुलाबरा थाना
कोतवाली जिला छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक दिन पहले परिवार सहित पैतृक गांव चांदामेटा गया था ।
दिनांक 16.12.2024 को सूचना मिलने पर घर आकर देखा तो घर मे लगा ताला टूटा हुआ था एवं घर के नीचे दुकान का भी ताला टूटा था अ आलमारी मे रखे लाखो रुपये के सोने के जेवर, नगदी 20,000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 832/24 धारा- 305ए, 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
प्रकरण में गुलाबरा क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना के संबंध मे श्रीमान पुलिस
अधीक्षक महोदय श्री अजय पांडे के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को
अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं
अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय
राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन
कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये थे । इसी क्रम मे गठित पुलिस
टिम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे को खँगाला
गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश पतासाजी भोपाल, झांसी,
बांधा उत्तर प्रदेश मे की गई जो विशेष टीम को इस बात का पता लगाने मे सफलता
मिली की अज्ञात चोर मउरानीपुर झांसी का रहने वाला अमित उर्फ अंतू सोनी है ।
जिसके लिए झांसी उत्तर प्रदेश, बांधा उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क करने पर पता चला
की उक्त चोर काफी शातिर और तेज दिमाग का है जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के अलग
अलग थानो मे कई गंभीर अपराध दर्ज है चोर का स्थाई पता ठिकाना नही है । दर्जनो
वारंट पेडिंग है । जिसको ढूंढना बहुत ज्यादा कठिन है एवं बांधा पुलिस स्वयं उसकी
खोज कर रही है किंतू शातिर चोर के रहने का ठिकाना नही मालूम है । छिन्दवाडा
पुलिस द्वारा इसको चैलेंज के रूप मे लेकर स्पेशल टीम लगभग नौ दिन भोपाल, झांसी,
बांधा उत्तर प्रदेश, सागर मे रहकर उक्त संदेही के बारे मे जानकारी हासिल कर संदेही
अमित उर्फ अंतू सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी गरोटा चौराहा
ढिमलोनी मोहल्ला मउरानीपुर झांसी उत्तर प्रदेश को सागर म.प्र. से पकडकर बारीकी
से पूछताछ की गई । पहले तो आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहा कडाई से
पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने साथी असलम पिता बाबू हनीफ निवासी
बांधा उत्तर प्रदेश एवं फरीद बाबा निवासी सारणी जिला बैतुल के साथ मिलकर
गुलाबरा मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया बताये कि फरीद बाबा
निवासी सारणी के कहने पर छिन्दवाडा जाकर प्रदर्शनी मे घूमे एवं रात के समय एक
कॉलोनी मे रेकी कर ताला लगे सूने मकान को चिंन्हित कर चोरी किये और वापस बस
पकड कर सारणी चले गये । पुलिस टीम द्वारा आरोपी असलम पिता बाबू हनीफ उम्र
58 वर्ष निवासी बांधा उत्तर प्रदेश को भी सागर से गिरफ्तार कर आरोपीगणो से
प्रकरण मे चोरी हुआ मसरुका एक जोड सोने के कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक
सोने की अंगुठी जुमला कीमती 04 लाख रुपये की बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार
किये है । आरोपियो के द्वारा बांधा उत्तर प्रदेश, बैतुल मध्य प्रदेश मे भी चोरी करना
स्वीकार किये है । अन्य फरार आरोपी फरीद बाबा निवासी सारणी बैतुल का सारणी
से लगातार फरार चल रहा है की तलाश जारी है । आरोपिगणो को न्यायालय पेश
किया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी – 01.- अमित उर्फ अंतू सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 36 वर्ष
निवासी गरोटा चौराहा ढिमलोनी मोहल्ला मउरानीपुर झांसी उत्तर
प्रदेश
02.- मो. असलम पिता मो. बाबू हनीफ उम्र 58 वर्ष निवासी
सट्टन चौराहा अली गंज, बांधा थाना कोतवाली नगर, बांधा उत्तर
प्रदेश
फरार आरोपी.- फरीद बाबा निवासी सारणी जिला बैतुल
आरोपिगणो की अपराधिक पृष्ट भूमिः-
आरोपी अमित सोनी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश मे गैंगस्टर एक्ट के (04), नकबजनी
के (14), हत्या के प्रयास का (01), एनडीपीएस एक्ट के (02), डकैती का (01),
अवैध रूप से हथियार रखने के (07) कुल 29 मामले पंजीबद्ध है ।
आरोपी मो. असलम खान के विरुद्धः- उत्तर प्रदेश मे हत्या का (01), अपहरण
का (01), डकैती का (01), गैंगस्टर एक्ट के (02), अवैध रूप से हथियार रखने
का (01) कुल 06 मामले पंजीबद्ध है ।
जप्त मसरूखा – (1) एक जोड सोने के कंगन, (2) एक सोने का मंगलसूत्र चेन वाला,
(3) एक सोने की अंगूंठी कुल मसरुका 05 तोला कीमती 04 लाख रुपये ।
महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , निरीक्षक
सत्येन्द्र बघेल ( अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ), सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्रआर. 98 रविन्द्र
ठाकुर, आर. 219 विकास बैस ,आर0 901 सागर मर्सकोले, प्रआर. नितिन सिंह, आर.
आदित्य रघुवंशी(सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक
महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।