जसवंतनगर: थाना पुलिस ने विजली के ट्रांसफार्म से लदे ट्रको से तेल की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को मलाजनी के समीप एक ढाबे से तेल से भरे चार ड्रम की पाइप रबर सहित गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे के निर्देशन में बीती रात थाना पुलिस बांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम दुडहा तिराहे पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी उन्हें सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक दावे का मालिक जिन ट्रैकों में ट्रांसफार्मर लोड होते हैं उन ट्रक ड्राइवर से तेल को सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में बेचकर लाभ कमाता है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय , उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी मय फोर्स के ढाबे पर पहुंचे तो भगदड़ मच गई पुलिस ने घेराबंदी कर ढाबे के मालिक सर्वेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी केवाला को गिरफ्तार कर लिया जब ढाबे की तलाशी ली गई तो ढाबे से चार ड्रम तेल से भरे हुए लगभग 650 लीटर ट्रांसफार्मर तेल तथा एक कीप व दो रबड़ के पाइप मौके से बरामद किए।
CRIME DIARIES The real crime story on youtube
क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि उक्त ढाबा ज्यादा नहीं चलता ट्रक ड्राइवर यहां आते हैं और चाय पीते हैं पूर्व में भी भारी मात्रा में चोरी का डीजल यहां बरामद हुआ था। ढाबा मालिक सर्वेश यह तेल ट्रक ड्राइवरो से खरीदकर अपने सहयोगियों के साथ किसानों को बेचने का काम करता है
इस घटना से दो तीन दिन पूर्ब भी एक घटना इसी ढाबे पर घटित हुई थी. जिसमें एक ड्राइवर इस ढाबे पर आकर रुकता है. और चाय का ऑर्डर करता है. चाय पीने के बाद वह बेहोश हो जाता है. कोई अनजान व्यक्ति ड्राइवर के ही फोन से मालिक का नंबर निकाल कर बात करता है और ड्राइबर की तबियत खराब होने की बात करता है. मालिक आते है. ड्राइबर की हालत देखकर जिला अस्पताल मे भर्ती करा देते है. अब अपना ट्रक देखते है तो जो उसमें जो डीजल थोडी देर पहले ही भराया गया था. वह 60,000का था. वह चुरा लिया गया था. थाने पर आकर शिकायत की जाती है. वह भी मामला शायद ले दे के रफा दफा कर दिया गया है
फ़ोटो: पकड़ा गये अभियुक्त के साथ क्षेत्राधिकारी ।