संवाददाता: रंजन कुमार
गांवों को विकसित किए जाने को लेकर डीएम गंभीर,योजनाओं की कर रहे है मॉनिटरिंग
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन के द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाने की सरकार की योजना को धरातल पर उतारने को लेकर अपनी प्रतिवद्धता के तहत घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य का आंकलन किया। गगौर पंचायत में खेल मैदान मंे बन रहे बास्केटबाॅल एवं बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग एवं हाईजंप ट्रैक आदि निर्माण कार्यों आकलन कर आवश्यक सुझाव भी दिया गया। इसके साथ उनके द्वारा गगौर पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन के का निरीक्षण किया गया। गगौर पंचायत में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भी उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने आंगनबाडी केंद्र,स्वास्थ्य उप केंद्र कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय सहित निर्मित हो रहे अन्य सरकारी भवनो का निरीक्षण करते हुए कई तरह के आवश्यक सुझाब दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी योग्य लाभार्थी बंचित न रहे इसके लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए सभी प्रकार की योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में उनके द्वारा पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति को भी सुधारने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को ही मठोखर दह भी पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त स्थल को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने हेतु विगत भ्रमण में वाटर स्पोर्टस आधारित गेम विकसित करने का डी॰पी॰आर॰ तैयार करने को भी कहा गया एवं नही के चारो तरफ रिवर फ्रंट बनाने तथा पार्क इत्यादि का निर्माण करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है,जिसपर प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बताते चले कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, सरकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन की ओर से 15. जनवरी को 11. बजे मठोखर दह में मकर संक्रान्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने शेखोपुर सराय प्रखंड के खुडि़या में स्थित पोलिटेक्निक काॅलेज का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन अपर समाहर्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।