संवाददाता: सुनील गुप्ता यूपी
महादेव सोलर इंजीनियरिंग का हुआ भव्य उद्घाटन
शुभारंभ पर पूजा-अर्चना करते संचालक।
फतेहपुर शहर के तांबेश्वर मंदिर के पास शिवम ट्रेड के सामने वाली गली में महादेव सोलर इंजीनियरिंग का उद्घाटन समाजसेवी सरला देवी ने फीता काट कर किया।
संचालक उपेंद्र पटेल एवं अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत पूर्ण सौर ऊर्जा समाधान के लिए अब सोलर पैनल लगवाना बहुत ही आसान हो गया है।पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के द्वारा रूप टॉप सोलर पर रुपया एक लाख आठ हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।CRIME DIARIES the real crime stories on youtube
Plzzz subscribe the channel for videos
इस योजना के अंतर्गत यूपी नोएडा एवं यूपीपीसीएल द्वारा बिजली बचत और बिल से छुटकारा मिलेगा सौर ऊर्जा लगाओ बिजली का खर्चा बचाव एवं अनुदान पाओ अब 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी और मीटर का बिल शून्य रहेगा जिससे बिजली के बिल का पैसा ज्यादा ज्यादा बचेगा।
गवर्नमेंट की योजना के अंतर्गत सब्सिडी लेकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर विवेक पटेल, मुदित सचान, रोहित सचान, मुकेश मौर्य, विवेक वर्मा, अजय पाल, आदि लोग मौजूद रहे।