संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
औरैया जिला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक हुई
औरैया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार के अमूल्य दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित कानून व अधिकारों के संबंध में सभागार कक्ष, ब्लाक भाग्यनगर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग की महिलाओं, शिक्षिकाओं, आशा बहिनों व महिला स्वास्थकर्मियों ने भाग लिया। कार्यकम की शुरूआत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मंचासीन पदाधिकारीगण द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी। कार्यक्रम का संचालन एडीओ शिवसरन सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। पैनल लायर्स श्रीमती ज्योति द्वारा महिलाओं से संम्बंधित कानूनों के विषय पर जानकारी दी गयी। उनके द्वारा दहेज प्रतिशेध अधि०, पॉक्सो अधि०, दहेज हत्या और यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गयी। स्थाई लोक अदालत की सदस्य, श्रीमती विनीता पाण्डेय ने धारा 9 एचएमए के संबंध में, समान पारिश्रमिक अधिनियम के संबंध में, भरण-पोषण, मातृत्व अवकाश, के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। थानाध्यक्ष फफूंद गंगाराम गौतम ने महिलाओं को हेल्पलाइन न0 102 व 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर अपने विचार रखें तथा बच्चों को अच्छे संस्कार दिये जाने पर विशेष बल दिया। एडीओ शिवसरन भदौरिया द्वारा ब्लॉक स्तर पर शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रहीCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more vides
योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। श्रीमती स्वाति चंन्द्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया ने महिलाओं को संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी तथा महिलाओं को घरो में होने वाले छोटे स्तर के विवादो को सुलह समझौते से निपटाने, बेटियों को पढ़ाने तथा बेटों में भी बेटियों की तरह संवेदना जागृत कराने हेतु महिलाओं से विशेष अपील की। इसके अतिरिक्त महिलाओं के विरूद्ध हिंसा की शिकायत नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज कराने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण के संबंध में शोर्ट फिल्म, नालसा थीम सांन्ग तथा एन०सी०डब्लू की वीडियो को एल०ई०डी० पर चलाकर महिलाओं को दिखाया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कार्यालय दिलीप कुमार तथा ऋषभ पोरवाल के साथ पी०एल०वी० आलेहसन, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।