संवाददाता: हुबलाल यादव
कृष्णा डेरी के कर्मचारियों पर एक करोड़ रूपये गमन का लगा आरोप ।
सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर के ढेंमा गांव निवासी श्रीकांत यादव का कृष्णा डेरी नामक फर्म कडेरेपुर के डड़वा तालाब के समीप वर्षो से संचालित है । जिसमें कई सचिव ड्राइवर और अकाउंटेंट समेत मिलकर एक करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किये है कृष्णा डेरी फर्म के मालिक श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सात लोगों ने मिलकर यह घोटाला किया है जिसमें जौनपुर लोहरियाव गांव के दुग्ध सचिव अनुज मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य बेलवार थाना सुजानगंज के सचिव राम सिंह यादव पुत्र राजाराम , गद्दोपुर के सचिव अभिषेक सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी पतरा प्रतापगढ , हरिपुर सचिव शिवम सिंह पुत्र अरविंद निवासी हरिपुर बरदौता प्रतापगढ़ , अखिलेश यादव पुत्र राम नक्षत्र (अकाउंटेंट) निवासी खखरी जिला देवरिया , प्रियांशु यादव पुत्र महेंद्र यादव नेवादा बदलापुर जौनपुर और अश्वनी सिंह पुत्र रमाशंकर (अकाउंटेंट) वार्ड 14उत्तरटोला बांसडीह जिला बलिया ।
गाड़ी ड्राइवर अभिषेक सिंह जो गद्दोपुर का सचिव भी था ये सभी कर्मचारी मिलकर एक करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला लूटपाट काआरोप लगाते हुए फर्म के मालिक श्रीकान्त ने बताया कि गाडी ड्राइबर की मिली भगत से ये सभी सुबह 100 लीटर शाम को डेढ़ सौ लीटर दूध फर्जी ढंग बेच कर दूध में पानी मिलाते रहे ! बताया कि राम सिंह (सचिव) ने घोटाला करने की बात एक वीडियो में स्वीकार भी की है पैसा मांगने पर उक्त लोग फर्म मालिक से गाली गलौज और मारने पीटने की धमकी देते रहे जिसकी लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी बदलापुर को दिया गया ! तहरीर के आधार पर महाराजगंज थानें में मुकदमा दर्ज किया गया है । इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी है !