संवाददाता: रजनीश कुमार
औरैया -
अजीतमल तहसील क्षेत्र के बाबरपुर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रधानाचार्य एन के मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात् मां शारदे का पूजन व स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।स्कूल की छात्रा दिव्यांशी व मानसी ने मां सरस्वती वंदना का गायन किया उसके बाद एलजी की छात्रा अंशिका ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कक्षा 8 के छात्र केशव ने रिपब्लिक डे पर अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया तथा कक्षा एक के छात्र श्रेयांश ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस बीच प्रधानाचार्य एन के मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा गणतंत्र दिवस भारत गणराज्य का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस वर्ष 2025 में भारत का 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है एक स्वतंत्र गणराज्य बने और देश में कानून का राज्य स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था ।इसे लागू करने के लिए 26 जनवरी के तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था इसके बाद आर्या, अपूर्वा ,भारती ,अंशिका ,सार्थक चौहान आदि ने अपना अपना नृत्य वह भाषण प्रस्तुत किया विशिष्ट अतिथि प्रदीप जी द्वारा बच्चों को स्कूल ने मेडल व सर्टिफिकेट उनकी प्रतिभा के लिए दिलवाई। अंत में स्कूल के डायरेक्टर श्री दीपक दीक्षित जी ने सभी का धन्यवाद किया व बताया गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं स्कूलों कॉलेज आदि मैं कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं भारत गणराज्य के राष्ट्रपति के राष्ट्रपति दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं इस अवसर पर महक, दीक्षा ,रिचा ,अनु ,शिवानी ,प्रीति, कंचन ,प्रिया, अमन ,राजीव, कपिल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ़