बुलंदशहर
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक का हुआ आयोजन
आज सर्राफा बाजार में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक में सर्राफा बाजार व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन किया गया जिसमें संरक्षक श्री हरीश वर्मा, श्रीकांत मांगलिक, तथा अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल उर्फ बॉबी तथा महामंत्री पीपू वर्मा जी को मनोनयन जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल द्वारा किया गया
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को रविंद्र गोयल जी एवं युवा के जिलाध्यक्ष गौरव जिंदल, संरक्षक देवेंद्र गोयल एवं सुभाष अग्रवाल द्वारा माला पहनाकर किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा व्यापारियों से सदस्यता के नाम पर एवं चंदे के नाम पर अवैध उगाही नहीं होती, व्यापारियों से कोई भी गुंडा बदमाश मवाली अथवा भ्रष्ट नौकरशाह परेशान करे तो संगठन द्वारा उनका पूरी तरह से उनका इलाज बांध दिया जाता है ।
बैठक में सुभाष अग्रवाल देवेंद्र गोयल विनय हरीश मित्तल नीतीश अग्रवाल मनोज कुमार सिंह आदि मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र गोयल ने तथा संचालन अनु अग्रवाल ने किया ।
भवदीय
अनुज अग्रवाल, जिला महामंत्री,
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर।