Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।

 

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एआरटीओ एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सर्विस रोड एवं हाईवे पर वाहनों को किसी भी दशा में न खड़े होने दे ।

और हाईवे पर वाहन खड़ा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने टीएसआई से कहा लखनऊ बाईपास में ट्रक सड़क के किनारे खड़े रहते है, जिनको स्थान चिन्हित करते हुए सड़क से बाहर खड़ा कराए । और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बांदा बहराइच मार्ग(एनएच–232) में फतेहपुर से यमुना नदी तक साइनेज, रिफ्लेक्टर एवं ब्रेकर की, कस्बे एवं जहां भी आवश्यकता है वहां लगाए/बनाए जाय ताकि दुर्घटनाएं न हो सके साथ ही सड़क के किनारे पटरी भी सही कराये जाने तथा जहां पटरी पर अतिक्रमण है उसको हटवाने व सोल्डर ठीक कराने के निर्देश एनएचआई रायबरेली को दिए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग–2, एनएच–232 में ऐसे स्थान जहां वर्ष में 02 एक्सीडेंट(मृत्यु) हुए है, कि रिपोर्ट से अवगत कराए।
साथ ही पेट्रोल पंप से 01 किमी पहले साइन बोर्ड(पेट्रोल पंप) लगवाने एवं अनुपालन आख्या से अवगत कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआरटीओ को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराते रहे। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। यातायात नियमों, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के बारे में जागरूकता शिविर की रिपोर्ट परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

      इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, जिला विद्यालय निरीक्षक, एन0एचआई0 रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समिति के सदस्य एवं समाज सेवी अशोक तपस्वी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe