संवाददाता: श्याम करण
ग्राम पंचायत अजीतापुर में पुलिया का घटिया निर्माण कार्य
जालौन । ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर मे नाला खुदाई और पुलिया निर्माण का कार्य गुणवत्ता विहीन, ग्रामीणों ने लगाये
कई आरोप। ठेकेदार मानकों को दरकिनार करके बिक्रय निषेध सीमेंट और 3 नम्बर घटिया एवं सामग्री का करवा रहा है प्रयोग।केन्द्र और प्रदेश सरकार की जीरो टोलेरेंसी को ठेंगा दिखा रहे ठेकेदार।

CRIME DIARIES The real crime stories on youtubePlzzz subscribe the channel for more videos
जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। घटिया तीन नं की ईंट छोटी गिट्टी कंक्रीट की जगह मोटे गिट्टी का उपयोग एव विक्रय निषेध सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।मजदूरों के हक पर भी डाका डाला जा रहा है।मजदूरों का कार्य जे सी बी मशीन क प्रयोग कर किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ग्रामपंचायत में जो भी कार्य करवाते हैं उस में भ्रष्टाचार चरम पर रहता है।देखना यह हैं कि ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या पिछली बार की तरह ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के मजरा घिलउवा में नाली निर्माण में उपयोग हुए विक्रय निषेध सीमेंट के इस्तेमाल की शिकायत के उपरांत भी मामला रफा दफा कर दिया गया था ।आखिर किसके कहने पर हो रहा है यह सब।उक्त लोग योगी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव के विकास कार्यों की किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाई की जाऐ। और भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ संविधानिक कार्यवाही जाऐ। जिससे भ्रष्टाचारी पर रोक लग सके और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।दूरभाष पर खण्ड विकास अधिकारी कुठौन्द गजेन्द्र सिंह से बात की उन्होंने बताया है कि हो रहे कार्य के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है काम को दिखवा कर जांच करवाते है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लाक स्तर पर गांव के गुणवत्ता विहीन कामों को लेकर कई बार शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार पर कोई भी जांच नहीं की गई है।और न ही कोई कार्यवाही की गई है।
