संवाददाता: हुबलाल यादव
लाखो की लागत से बना डा० भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केन्द्र गद्दोपुर विभागीय अनदेखी से हुआ बदहाल
जर्जर भवन हाल में बाधे जा रहे पशु और भेंड़ बकरियां
सरकार के 36 लाख रूपये की लागत से बना डा०भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केन्द्र गद्दोपुर बर्षो से बदहाल है। जिसके खिड़की दरवाजे सब टूट चुके हैण्डपम्प खराब दीवारें व छत जर्जर गिरने की कगार पर है। सामुदायिक हाल के भीतर दलित बस्ती के लोगो द्वारा पशु से लेकर भेंड बकरी बांधी जा रही है । बने कमरो में कबाड़ से लेकर गोबर की कंडी लकडी खास फूंस भरा है ।
जौनपुर के महराजगंज ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत गद्दोपुर ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे बना डा० भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केन्द्र गद्दोपुर का निर्माण 2007 -8 में करीब 36लाख रूपये की लागत से इस लक्ष्य से कराया गयाथा कि ये मैरेज हाल से लेकर सामाजिक कार्यो में दलित बस्ती के लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पंन न होने पाये इस कारण बडी हाल जिसमें शौचालय से लेकर स्नानागार बाहर वाऊंडी वाल इंडिया मार्का हैण्ड पम्प समरसेबल बिजली की व्यवस्था गर्मियो में हवा के लिए कमरे से लेकर हाल तक की छतो में पंखे की ब्यवस्था की गयी थी जो 15 बर्षो मे ही धराशायी होने की कगार पर है । हाल के भीतर लगी फर्स टूट चुकी मौजूदा समय उसके टूटे टाईल्स का ढे़र हाल मे जगह जगह इकठ्ठा पड़ा है हाल में भेड़ बकरिया बांधी जा रही है |
CRIME DIARIES The real crime stories on YouTube
ग्रामीणो का कहना है कि जिस समय डा० भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केन्द्र दलित बस्ती के बीच बनाया जा रहा था तो यह सुनने में आ रहा था कि ये मैरेज हाल और अन्य सामाजिक कार्यो के लिए बनाया जा रहा है जिसमें अलग से यहां एक डाक्टर भी स्वास्थ्य ब्यवस्था के लिए तैनात रहेगे । सामुदायिक केन्द्रमें गांव के लोग शादी विवाह से लेकर सामाजिक कार्य सम्पन्न करा सकेगे।गांव के मुंशीलाल चौबे और रामआसरे गौतम ने बताया कि जब से आंबेडकर सामुदायिक केन्द बना 17 बर्ष बीतने को है कभी किसी का शादी विवाह का कोई कार्यक्रम यहा सम्पन्न नही हुआ !आज गिरने के कगार पर है।
तत्कालिक प्रधान सतीशचन्द पाण्डे और तत्कालिक सचिव रायसाहब सिंह से जब बात हुई तो वे बताए कि जिले द्वारा ठीकेदारी व्यवस्था से लगभग 40 लाख की लागत से निर्माण कराया गया था , ग्राम पंचायत से कोई लेना देना नही रहा !
बीडीओ महराजगंज दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सामुदायिक केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण करा कर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही होगी !