संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
कलयुगी पति ने रिश्तो को किया तार तार
अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बना किया वायरल
पुलिस ने पति को भेजा जेल
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले दंपति में किसी बात को लेकर इतनी अनवन हुई कि पति ने मर्यादाओं की सारी सीमाओं को लांघते हुए अपनी ही पत्नी का आंतरिक संबंधों का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और हद तो तब हो गई जब इस अश्लील वीडियो को कलयुगी पति ने पत्नी के पिता और भाई को भी भेज दिया। जब यह वीडियो पिता और भाई ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश उड़ गए।विचलित परेशान पिता और भाई ने इस असामाजिक कृत्य के लिए अपने दामाद से बात की तो वह लड़ाई पर आमादा हो गया। थके हारे महिला के मायके वालों ने अपने कलयुगी दामाद के इस घिनौने कृत्य की जानकारी थाने में दी तो पुलिस भी हतप्रभ रह गई। महिला के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट व बीएनएस की 352 धारा में मुकदमा दर्ज कर कलयुगी पति को जेल भेजा।