संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
फिरोजाबाद में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है। जसवंतनगर के थाना बलरई क्षेत्र की रहने वाली नितिश मिश्रा ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2009 में संदीप शर्मा से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और एक कार की मांग करने लगे। जब पीड़िता का परिवार कार नहीं दे सका, तो उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गई।
जान से मारने की धमकी दी
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति संदीप शर्मा, ससुर दिनेश शर्मा, सास माधुरी शर्मा, देवर सचिन शर्मा और ननद सोनी शर्मा ने मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह पिछले 14 सालों से प्रताड़ना झेल रही है और अब उसे न्याय चाहिए।