संवाददाता: शम्भू गिरी
रोटरी क्लब कुशीनगर ने रविवार शाम कसया नेशनल हाईवे पर स्थित सेवा बस्ती में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता के तहत हाइजीन किट का वितरण किया। इस अवसर पर महिलाओं को स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं, जैसे सैनेट्री पैड, साबुन, डिटर्जेंट, शैंपू, तेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश और टंग क्लीनर के साथ बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाने हेतु कंबल भी वितरित किए गए।रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, स्वच्छता स्वस्थ समाज की नींव है। सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और प्लास्टिक के उपयोग को कम करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सचिव अजय सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ. सुनील सिंह, सतेंद्र राय, हेमंत गर्ग, अमरेंद्र नारायण सिंह, वैभव राव, आदिल खान, संजय यादव सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।