संवाददाता: अतुल त्यागी
हापुड़
जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर में गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू टिकैत किसानों ने पैदल मार्च तहसील से लेकर अंबेडकर गेट तक किया जिसमें कृषि मंत्री एवं शुगर मिलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
किसानों ने भ्रष्टाचार का पुतला दहन करने की पूर्ण कोशिश की लेकिन प्रशासन द्वारा पुतले का पोस्टमार्टम किया गया। पंचायत में कोई भी अधिकारी न पहुंचने पर किसानों ने धरने को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में परिवर्तन किया और चेताया कि अब किसान दो दिन तक किसी भी अधिकारी से कोई वार्ता नहीं करेंगे। धरना चलता रहेगा पंचायत के अध्यक्षता श्री समीम खान एवं संचालन सेवाराम चौहान ने किया। इस मौके पर मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी यूथ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी मंडल महासचिव सेवाराम मंडल कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।