संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवन्तनगर/इटावा। कोहरे की धुंध में नीलगायों का झुंड चलती कार से टकरा गया जिससे कार छतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार भाई बहिन आंशिक रूप से चोटिल हो गए।
धरवार गांव निवासी विमलेश कुशवाहा अपनी बहिन के साथ कार में सवार होकर इटावा किसी काम से जा रहे थे। गांव से निकलकर जमुनाबाग हाईवे के निकट पहुंचे तभी खेतों में घूम रहे नीलगायों का झुंड अचानक तेजी से सड़क पार करते समय उनकी चलती कार से टकरा गया और कार छतिग्रस्त हो गई।
गनीमत यह रही कि कार में बैठे विमलेश और उनकी बहन दुर्गेश को ज्यादा चोटें नहीं आई। उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से ज्यादा दूर का दिखाई नहीं दे रहा था तभी अचानक यह घटना घटित हो गई।