माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा साहब के निर्देशानुसार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो को दिनांक 14.01.2025 को दैनिक जागरण अख्बार में प्रकाशित "जनता ने बनाया नेता निर्धनता दुत्कारी तो इस्तीफा शीर्षक द्वारा प्रकाशित समाचार के द्वारा गोमिया प्रखंड के बडकी चिदरी पंचायत के वार्ड न0 12 के वार्ड सदस्य रूप लाल टुडु की व्यथा को संज्ञान में लिया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो द्वारा इस सदर्भ में त्वरित कारवाई करते हुए पारा लिगल वोलिन्टियर/अधिकार मित्र नरेश कुमार की एक टीम बनाकर रूप लाल टुड्डु व उसकी पत्नी जंयती कुमारी की घर की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई। ज्ञात हो कि वार्ड सदस्य रूप लाल टुडु को स्वयं का आवास रहने लायक नही है और ऐसी स्थिति में वह वार्ड सदस्य से त्याग पत्र देना चाहते है क्योंकि वार्ड सदस्य रहने के बावजूद भी उन्हें सरकारी आवास का लाभ नही मिला है जबकि वे इसके हकदार है।
CRIME DIARAIES The real crime story on youtube
इस संबंध में जंयती कुमारी पत्नी रूप लाल टुड्डु द्वारा एक आवेदन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, को दिया गया है जिसे कार्यवाही के लिए सचिव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया को एक पत्र लिखकर आग्रह किया गया कि वार्ड सदस्य रूप लाल टुडु को सरकारी योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाय तथा कार्यवाही कि जानकारी अद्योहस्ताक्षरी को 15 दिनों के अंदर दिया जाए।
आवेदन की एक प्रति माननीय उपायुक्त बोकारो को भी मामलें का संज्ञान लेने हेतु भेजा गया है। बताते चले कि रूपलाल टुड्डु अनुसूचित जनजाति के सदस्य है तथा प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि उनका कोई पक्का मकान नही है तथा वे कच्चे / मिट्टी के मकान में निवास कर रहे है, जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पी.एम. आवास योजना तथा अबुआ आवास योजना चलाया जा रहा है।