संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
मकर संक्रांति उत्सव: जसवंतनगर में बजरंग शाखा पर मनाया गया उत्सव
जसवंतनगर: रेलमंडी में स्थित श्री हनुमान मंदिर समीप मकर संक्रान्ति उत्सव नगर की बजरंग शाखा पर मनाया गया। इस मौके पर वक्ता सुनील धनगर जिला संयोजक ग्राम विकास ने समाज में ऊंच-नीच का भाव खत्म करके समग्र हिंदू समाज को एक करना ही संघ का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है। इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरी गोलार्ध में दिन प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाता है। यह पर्व हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।
इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख वैभव, खंड कार्यवाह राजकुमार ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व हमें अपने समाज को एकजुट करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।नगर संघचालक राजनारायण, खंड शारीरिक प्रमुख विक्रम, प्रियांशु, मोहित, कृष्णकांत एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर कार्यवाह गौरव धाकरे ने सभी का अभिवादन किया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इसी क्रम मे हरकुपुर ग्राम मे भी मकर संक्रन्ति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. समाज मे एक जुटता और समरसता बनाये रखने के लिए गाँब के एक युवा भाजपा नेता विमल कुमार ने रोड़ किनारे टेंट लगाकर खीर प्रसादी का बितरण कराया.जिसमें जीतू राजपूत, रविंद्र राजपूत, विशाल उर्फ़ पप्पन राजपूत, प्रवीण राजपूत, प्रवीण राजपूत. आदि युवाओं ने प्रसादी बितरण मे सहयोग किया.