संवाददाता: रेहान खान,9452755077
फायर स्टेशन पर चालक ने फांसी लगाकर दी जान
फर्रुखाबाद दमकल स्टेशन पर तैनात चालक ने छत। में पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद मैनपुरी कुरावली बलरामपुर निवासी 50 वर्षीय मुनीश सिंह फतेहगढ़ के अमृतपुर फायर स्टेशन पर चालक के पद पर तैनात था। प्रतापतगढ़ जनपद में तैनाती के बाद 26 जून 2023 को फर्रुखाबाद में तैनाती हुई थी। तब से वह अमृतपुर फायर स्टेशन पर चालक के रूप में तैनात था।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
गुरुवार को वह सरकारी आवास पर कमरे में छत के कुंडे में फांसी पर झुकते मिले। सुबह लगभग 11बजे फायरमैन राकेश के
द्वारा गेट खोलकर देखा गया तो मुनीश कुमार फांसी पर झूल रहा था। सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, फायर सीओ विजय प्रकाश त्रिपाठी,थानाध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सोलंकी आदि पुलिस कर्मी मौके पर पंहुचे।
उन्होंने जांच पड़ताल की। जानकारी पर मृतक की पत्नी शीला देवी, पुत्र 20 वर्षीय आयुष्मान, 18 वर्षीय अनूप के साथ थाना नवाबगंज में तैंनात मृतक के बहनोंई उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मौके पर पंहुचे| परिजनों में कोहराम मच गया| एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टन कराया जा रहा है। पुलिस जाँच कर रही है |