संवाददाता: जितेंद्र सिंह ,7417195270
जनपद कासगंज में पुलिस ने चोरों का किया पर्दा पास बरामद की एक दर्जन मोटरसाइकिल
थाना कासगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही, 04 शातिर अन्तर्राज्य बाइक चोर गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभि०गण के कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल, 01 ई-रिक्शा, 01 सोलर प्लेट एवं 02 अवैध तमंचा व 06 जिन्दा कारसूत 12 बोर बरामद।
अभि०गण आसपास के जनपद एवं दिल्ली से करते थे बाइकें चोरी।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रा रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं नाओं का संज्ञान लेते हुए, अभि०गण की गिरफ्तारी एवं वाहनों की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज एवंः सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक 15.01.2025 को रात्रि को चैकिंग के दौरान एटा कासगंज रोड पर बन्द पड़े ईट भट्टा के पास जंगल से 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 12: बोर एवं अभि०गण की निशादेही पर 12 चोरी की गयी मोटर साइकिलें, 01 ई-रिक्शा, 01 सोलर प्लेट जो जंगल में छुपा कर रखी गयी थी, बरामद हुई है। बरामद मोटर साइकिलों में से तीन मोटर साइकिलें कासगंज क्षेत्र से चोरी होना एवं एक बुलट मोटर साइकिल दिल्ली से चोरी होना पायी गयी है। शेष बरामद मोटर साइकिलों की जाँच एवं तस्दीक की जा रही है।वाहन चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 44-45/25 878/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गयी बाइकों की अभियुक्तगण से बरामदगी पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस एवं पंजीकृत मु0अ0सं0 46/25 धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस व 3/25 अ र्म्स एक्ट में अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभि०गण-
1. कुलदीप सक्सैना पुत्र जितेन्द्र कुमार सक्सैना निवासी लालपुर नई बस्ती थाना व जनपद कासगंज।
2. प्रवीन पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नरौली थाना व जनपद कासगंज।
3. रामनिवास उर्फ बीटू पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम नगला छि थाना व जनपद कासगंज।
4. बबलू पुत्र शीतल प्रसाद निवासी ग्राम नरौली थाना व जनपद कासगंज।
5.
1. 12 मोटर साइकिल
2. 01 ई-रिक्शा
3. 01 सोलर प्लेट
4. 02 अवैध तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास अभि०गण-
1. मु0अ0सं0 44/25 धारा 303 (2) /317(2)/317(5) बीएनएस
2. मु0अ0सं0 45/25 धारा 303 (2) /317(2)/317(5) बीएनएस
3. मु0अ0सं0 878/24 धारा 303 (2) /317(2)/317/5) बीएनएस
4. मु0अ0सं0 46/25 धारा 317 (2)/317 (4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम -
श्री लोकेश भाटी, प्र०नि० थाना व जनपद कासगंज मय टीम।
श्री प्रेमपाल सिंह, प्र०नि० सर्विलांस सैल जनपद कासगंज मय टीम।
श्री विनय कुमार, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम
CRIME DIARIES