संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
जसवंतनगर:जिलाधिकारी अवनीश राय व एसएसपी सजंय कुमार ने माड़ल तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है और हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता राम, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब नेहा सचान और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार को लगने वाला समाधान दिवस सोमवार को लगाया गया था, जिसमें जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया।