छिंदवाड़ा- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से लाखो के सोने चांदी के जेवर जप्त, चंदनगांव एवं नोनिया करबलकी चोरी का खुलासा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के शातिर चोर गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 15.12.2024 को प्राथ्थीं रामकमार माहोरे निवासी बालाजी धाम कॉलोनी चंदनगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो दिन पहले परिवार सहित पैतुक गांव चांद गया था। गांव सेवापस आकर देखा तो घर में लगा ताला ट्टा हुआ था एवं आलमारी मे रखे लाखो रुपये के सोने, चांदी के जेवर,नगदी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-833/24 धारा- 305ए,331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में चंदनगांव क्षेत्र मे हई चोरी की घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराधी की धरपकड़ एवं नाकाबंदी कर तल्ाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पूलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम मे गठित पुलिस टिम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी सीटी वी कैमरे को खँगाला गया एवं मखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की पतासाजी की गई जो विशेष टीम द्वारा इस बात का पता लगाने मे सफलता मिली की अज्ञात चोर बिलासपुर का रहने वालासुरेश उर्फ मुकेश पटेल हो सकता है जिसके लिए बिलासपुर पुलिस से संपर्क करने पर पता चला की उतक्त चोर काफी शातिर और तेज दिमाग का चोर है जोकि विलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार इत्यादि क्षेत्र मे सक्रिय रहकर आसपास के राज्यो मे भी जाकर चोरी करता है तथा कोई भी प्रमाण नही छोड़ता और कोई भी स्थाई पता ठिकाना नही है। दर्जनो वारंट पेडिंग है। जिसको ढंढना बहत ज्यादा कठिन है एवं छत्तीसगढ़ पुलिस स्वयं उसकी खोज कर रही है किंत शातिर चोर के रहने का ठिकाना नही मालूम है। ऐसी सोहरत सुनकर भी छिन्दवाडा पुलिसद्वारा इसको चैलेंज के रूप मे लेकर स्पेशल टीम लगभग चार दिन बिलासपुर मे रहकर उतक्त संदेही के बारे मे जानकारी हासिल कर और उसके साथी का मोबाईल नंबर प्राप्त करने मे सफलता प्राप्त की और उसी आधार परसउनि ब्रिजेश रघूवंशी के नैतृत्व मे चार सदस्य टीम के द्वारा बलौदा बाजार छत्तीसगढ जाकर संदेही सुरेश उर्फ मुकेश पटेल निवासी बिलासपुर तथा साथी राजकुमार साह निवासी नागपुर को पकडकर बारीकी से पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहा कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने साथी राजेश उर्फ राजकृमार साह के साथ मिलकर चंदनगांव मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये तथाबताये कि किसी प्रकार से पकड़ा न जाये इसके लिए मोबाईल फोन को नागपुर मे बंद किया फिर बस से छिन्दवाडा आये और महाजन लॉन एक शादी समारोह मे खाना खाकर कालोनी मे रेकी किये और एक सूने मकान को निशाना बनाकर उसमे चोरी किये और वापस बस पकड कर नागपुर आ गये और नागपुर मे ही अपना मोबाईल चालू किया और वहाँ से रायपुर पहँच गये। चंदनगांव की चोरी के अलावा तीन माह पर्व थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भी एक सने मकान मे सोना चांदी के जेवर चोरी करना बताये। चोरी के जेवरो मे से कुछ माल अपने अन्य साथी आरोपी गुहाराम उर्फ टंडन को बेचना बताया जो तीनो आरोपीयो से लगभग 12 तोला सोना और करीबन 02 किलो चांदी के जेवर किमती करीबन 12 लाख रूपये का जप्र कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य मे दर्जनों चोरी के अपराध दर्ज है तथा कई मामलो में वांटेड है।गिरफ्तार आरोपी- 01- सुरेश उर्फ मुकेश उर्फ पनतालू पटेल पिता गुहाराम पटेल उप्र 35 साल निवासी आर. एस.कॉलोनी बिलासपुर थाना तोरखा जिला बिलासपुर(छत्तीसगढ़)
02.-राजेश उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू पिता रघुवीर साह उप्र 30 साल निवासी ताजबाग बड़ा
कब्रिस्तान के पास नागपुर (महाराष्टर)
03.- गुहाराम उर्फ नंदू टंडन पिता श्यामलाल टंडन उप्र 45 साल निवासी पूरानी बस्ती सतनामचौक बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़)
जप्त मसरूखा – (1) चार नग सोने के कंगन 02 एक सोने का हार (3) दो जोड कान के झाले (4) एक जोड कन्छड़ी,(5) 05 नग सोने की अंग्ठी (6) दो नग मंगसुत्र पत्री सहित (7) 01 सोने की माथे की बेंदी, (8) 02 सोने की चेन,(9) 06 जोड़ चांदी की पायल (10) 03 चांदी का करधौन (11) 05 नग चांदी की बिछिया ,(12) 05 नग चांदी केकडे, (13) 05 चांदी के सिक्के
कुल ज़मला वजनी 12 तौला सोना,02 किलो चांदी कुल जाप्ती सोना चांदी की कीमती 12 लाख रूपये।महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कमार गोल्हानी , निरीक्षक सत्येन्द्र बधेल( अंगुलचिन्ह विशेषज्ञ), सउनि ब्रिजेश रघुरवंशी, सउनि0 मोहन सिंह बघेल,प्रआर. 98 रविन्द्र ठाकूर, आर. 219 विकासबैस ,आर) 901 सागर म्सकोले, प्रआर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी(सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिकारही है। जिन्हे पलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कूत किये जाने की घोषणा की गई है।