संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
अटसू/ औरैया
अजीतमल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अटसू में मिशन समाधान के अंतर्गत राजस्व विभाग की टीम के द्वारा गाटा संख्या 145 की जमीन का चिन्हांकन कर नगर पंचायत अटसू को सौंप दिया गया।
अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से नगर पंचायत द्वारा दंगल की जमीन की पैमाइश करने की मांग की गई थी। जिस पर आज राजस्व विभाग द्वारा गाटा संख्या 145 की जमीन का चिन्हांकन किया गया और चिन्हांकन कर नगर पंचायत को उक्त जमीन सौप दी गई।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more video
साथ ही अन्त्येष्टि स्थल के लिए भी गाटा संख्या 149,151,152,जमीन का चिन्हांकन कर नगर पंचायत को सौंप दी गई । इस अवसर पर रामनरेश आरआई, राजेंद्र बघेल, धर्वेंद्र शुक्ला, अंकित कुमार, किशन सिंह लेखपाल सहित विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अटसू,आलोक कुमार बाबू जी, दिनेश कुमार, संजीव पोरवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।