संवाददाता: हुबलाल यादव
शीतलहर से ठिठुरते मुसहर को विधायक और एसडीएम ने ओढ़या ढाई सौ गर्म कम्बल |
गर्म कपडे ओढ़ जनजाति के खिल उठे चेहरे
शीतलहर से ठिठुरते गरीब असहाय मुसहर के लोगो में बदलापुर के क्षेत्रीय विधायक व बदलापुर की एसडीएम ने महराजगंज ब्लाक मुख्यालय पर बृहस्पतिवार सबसे गरीब तबके के जनजाति मुसहर समुदाय में गर्म कपडा बांट कर उनके चेहरे पर खुशी प्रदान की |
क्षेत्र के करीब छ :गांव में निवास करने वाले गरीब मुसहर महिला पुरूष को ब्लाक मुख्यालय महराजगंज पर क्षेत्रीय विधायक बदलापुर रमेशचन्द्र मिश्र और उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह ने 250 गरीब मुसहर को गर्म कपडा देकर ठंडक में उनके चेहरे पर खुशियां प्रदान कराई |जगापुर बनकट , कैलवल, महकुचा ,पूरागम्भीरशाह, गांव के ढाई सौ असहाय मुसहरो को गर्म कपड़ा देते हुए विधायक और उपजिलाधिकारी सीधे भटौली गांव में घुसकर मुसहर परिवार को गर्म कपड़े बितरित किया |CRIME DIARIES The real crime story on youtube
ब्लाक मुख्यालय महराजगंज की बैठक में विधायक रमेशचन्द मिश्र ने महाकुम्भ प्रयागराज संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओ के लिए ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया कि सभी प्रधान कम से कम 50 की संख्या में कुम्भ स्नान करने वाले श्रद्धालू को तैयार कराये उनके लिए उनके गांव तक सरकारी बस की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी जो सीधे संगम मे स्नान कराकर उन्हे पुन वापस घर पहुचायेगी |
बैठक में बदलापुर एसडीएम डा०योगिता सिंह एडीओ पंचायत के के पाण्डेय लवकुश सिंह बीओ पीआरडी पंकज विनोद पाल सिह आदि मौजूद रहे |