संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
प्राथमिक विद्यालय में अभिलेख सहित कई समान चोरी...जसवंतनगर /इटावा :- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर नागर उच्च प्राथमिक विद्यालय में अभिलेख सहित कई सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने बताया आधा दर्जन विद्यालय से संबंधित रजिस्टर व अन्य जरूरी कागजात चोर चोरी कर ले गए हैं।
विद्यालय में झाड़ू लगाने वाले मनीष प्रजापति का कहना है कि जब मैं विद्यालय आया तो देखा कि विद्यालय ताले टूटे पड़े थे इसके बाद मैंने तुरंत विद्यालय की मैडम को विद्यालय में ताले टूटे पड़े होने सूचना दी. प्रधानाध्यापक पुष्पा यादव ने कहा की आज प्रातः 8:45 पर विद्यालय पहुँची तो मेरे कम्पोजिट विद्यालय जैनपुर नागर के ऑफिस व कक्षाओं के कुण्डे कटे व ताले टूटे हुए पड़े थे । विद्यालय स्टॉफ एवं मेरे द्वारा 112 नम्बर पर फोन करके सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी और उन्होने पूरे विद्यालय का विधिवत मुआयना किया जिसमें कम्प्यूटर,हार्ड डिस्क, खाद्यान्न, सिलेण्डर, पंखे, कैमरा, डिस्प्ले, स्टीकर, बर्वन रेडियो इत्यादि सामान चोरी कर ले गये, उन्होंने कहा पूर्व में विद्यालय में 2019 में चोरी हुई थी।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
क्षेत्र में इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है,अगले वर्ष टकपुरा में 2 बार, कच्छपुरा 2 बार चोरी हुई मगर हर बार पुलिस के हाथ खाली,अब देखना यह है
कि चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित होगी, या चोरियों पर अंकुश लगेगा या फिर चोरी की घटनाएं लगातार विद्यालयों में होती रहेगी।पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।