Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: नववर्ष मिलन समारोह में आचार्यों ने की फूलों की वर्षा।

संवाददाता: सुनील गुप्ता  


   नववर्ष मिलन समारोह में आचार्यों ने की फूलों की वर्षा।              

फतेहपुर कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया‌। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तो वही जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, आचार्य कुलम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला,सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय,चौकी इंचार्ज राजेश सिंह, विवेक श्रीवास्तव,प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा,प्रेस क्लब आफ यूपी के अध्यक्ष मो शमशाद,बब्लू मौर्य,रामबाबू चतुर्वेदी,जतिन द्विवेदी,मो शाहिद, धीरेन्द्र श्रीवास्तव,दीपू मौर्य,रमेश यादव, पंकज मौर्य,जगन्नाथ,अरूण कुमार, सुनील मौर्य,शिवबरन सहित अन्य पत्रकारों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम को गति दिया।
इस दौरान आचार्यकुलम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला, जिला अध्यक्ष पुजारी संघ प्रदीप तिवारी, राजेंद्र त्रिपाठी, भोला मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, बच्चा तिवारी, प्रदीप बाजपेई,अमित शुक्ला सहित उनकी टीम के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रोली चंदन से टीका लगाकर फूलों की वर्षा की गई और यह संदेश दिया गया कि आपसी एकता में बहुत ताकत है।
इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब इसी प्रकार एकता के साथ मिलकर रहे। नववर्ष पर यही हम सबको संकल्प लेना चाहिए।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में महेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव,हरीश शुक्ला, शरद शुक्ला,नितेश श्रीवास्तव, राजेश भदौरिया, मनीष पाल, डॉ इलियास,इसरार अहमद, रईसउद्दीन, देवेंद्र पटेल, आशीष दीक्षित, मेराजुद्दीन, नफीस जाफरी, अनिल बाजपेई, रविंद्र सिंह, जगपाल, रवि कश्यप, जैकेश पांडेय, कुलदीप जैन,पवन पटेल, विनय मिश्रा,मलय पांडे, पंडित निर्मल यादव शुभम मिश्रा,धीरेन्द्र राणा, अखिलेश यादव,सुनील गुप्ता धर्मेंद्र सिंह मनभावन अवस्थी, परमानंद पांडे, प्रवीण सिंह,चमन शीबू,नीरज पटेल गुफरान नकवी विक्टर रॉबर्ट सचिन अवस्थी, सोनू सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे। वही कार्यक्रम का सफल आयोजन अचार्यकुलम व मीडिया जनसम्पर्क केन्द्र के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe