संवाददाता: सुनील गुप्ता
लोकल फार वोकल को बढ़ावा फतेहपुर हस्त शिल्प प्रदर्शनी व महोत्सव का हुआ शुभारंभ
यूपी के फतेहपुर जिले के पटेलनगर निकट LIC ऑफिस के पास लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए फतेहपुर हस्थ शिल्प प्रदर्शनी व महोत्सव का शुभारम्भ कर क्षेत्रीय नव उद्यमियों को बढ़ावा देने का बड़ा प्रयास किया जा रहा है ।
वहीं हस्थ शिल्प महोत्सव का शुभारंभ पुलिस विभाग के अधिकारी राजेश सिंह ने किया और आये जनप्रतिनिधियों ने मेले में पहुंच कर बढ़ती सर्दी व ठंड को देखते हुए हाथ से बने ठंडी के कपड़ो ,सहित कालीन और अन्य विभिन्न वस्तुओं की खरीद दारी करते नजर आए । कमेटी के अध्यक्ष पीयूष श्रीवाताव ने बताया कि यह मेला 10 फरवरी तक चलेगा । केंद्र सरकार वा राज्य सरकार की मनसा के अनुरूप यह प्रदर्शनी जन सहयोग एवं विकास संस्थान द्वारा हस्थ शिल्पियों को आत्म निर्भर बनने हेतु जनपद में आयोजित की गई है ।मौसम को देखते हुवे स्वैटर, जैकेट, ऊनी साल, कंबल, रजाई, उलेन कपड़े, सहित ड्राइफूड, और महिलाओं के उपयोगी आकर्षण ज्वैलरी,पर्स बैग, अलग अलग जरूरत की सामग्री सस्ते दामों में उपलब्ध है ।
पीयूष श्रीवास्तव ( प्रबंधक जनसहयोग एवं विकास संस्थान ) ने मीडिया को शुभारंभ करते हुए जानकारी दिया ।