संवाददाता: नूरपुर शादाब इदरीसी
रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को रौंदा,
स्कूटी बस नीचे आने से अचानक लगी भीषण आग,
यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान,
यात्रियों में मचा हड़कंप,धू धू कर जल उठी रोडवेज बस,
नूरपुर से मुरादाबाद जा रही रोडवेज,
आग लगने से लगा किलोमीटर का जामकाफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची
काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग की घटना