संवाददाता: मोहम्मद आमीन भाई
इटावा। मोहल्ला शाहमूद इस्लामियां इंटर कॉलेज बोर्डिंग के सामने स्थित पंचशील इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं पूर्व विधायक भरथना स्वर्गीय सहदेव सिंह यादव की धर्मपत्नी व पंचशील इंटर कॉलेज के प्रबंधक आदित्य यादव की माता जी श्रीमती प्रभावती यादव का निधन हो गया है ।उनका अंतिम संस्कार कल दिन गुरुवार दिनांक 23 जनवरी को 12 बजे यमुना के शमशान घाट इटावा में होगा।
श्रीमती प्रभावती यादव साहित्यकार पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर रही,उसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उदी की प्रधानाचार्या भी रह चुकी है ।और उनका जन्म 24 अक्टूबर 1934 में ग्राम कैटेना पोस्ट मई खेड़ा में हुआ था ।उनकी मृत्यु 91 वर्ष की आयु में हुई ।