संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
-
लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की पूर्ति समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करते हुए रैंक में करें सुधार।योजना/परियोजना के कार्यों की मानक व गुणवत्ता के साथ-साथ प्रगति का जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा समय-समय पर किया जाए निरीक्षण।-
-कार्य पूर्ण होते ही हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्रता से करते हुए किया जाए हस्तांतरण।-
औरैया जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित योजना/परियोजना की आयोजित बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए प्रगति को देखा और विभागीय अधिकारियों सहित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि वह अपने से संबंधित कार्यों की सतत समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि योजना/परियोजना समयबद्धता के साथ प्रगति करते हुए समय से पूर्ण हो।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की बरती गई अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यदाई संस्था सेतु निगम के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको पत्र लिखने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कहा, साथ ही यह निर्देश दिए कि आगामी बैठकों में उपस्थित रहने हेतु आदेशित करें जिससे कार्यों की समीक्षा संभव हो सके। उन्होंने कार्यदाई संस्था सी एण्ड डी एस के द्वारा निर्माण कार्यों को शीघ्रता से न कराने हेतु नाराजगी व्यक्त की साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्य का पूर्ण विवरण सहित चार्ट उपलब्ध कराये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत तौर पर मध्यान्ह भोजन की समय-समय पर समीक्षा करें और यह भी सुनिश्चित करें कि भोजन में गुणवत्ता व मानक के साथ-साथ स्वच्छता भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी का कार्य सभी संबंधित तेजी से करते हुए पूर्ण करें अन्यथा कि स्थिति में कम प्रगति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को यह भी निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण अवधि समाप्त हो चुकी है और निर्माण अधूरा है उसके संबंध में शासन से कार्य की अवधि को बढ़ाये जाने हेतु पुनः तिथि निर्धारित कराई जाए। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत विद्यालय की चाहरदीवारी की रंगाई पुताई सहित खेल के मैदान का कार्य 15 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नदी पुनरोद्धार के कार्य को फरवरी माह में प्रत्येक दशा में प्रारंभ किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि दिबियापुर बिधूना वाया हरचंदपुर मार्ग पर आवागमन की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए जिससे आवागमन में होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराए जाने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित वृक्षारोपण की कार्य योजना बना लें जिससे उसपर चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का तात्पर्य पौध लगाने से ही नहीं बल्कि किए गए वृक्षारोपण में रोपित पौध को वृक्ष के रूप दिया जाना है जिससे पर्यावरण संतुलन सही रह सके इसलिए स्थान चिन्हांकन के साथ-साथ पौधों की देखभाल व सिंचाई आदि की समुचित व्यवस्था पूर्व में ही करा ली जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि 7 दिन के अंदर ग्राम्यवन बनाए जाने हेतु स्थान चिन्हांकन सुनिश्चित करें साथ ही वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के लिए मनरेगा/ राज्य वित्त से तारबंदी /पानी की सुविधा हेतु बोरिंग तथा उनकी देखभाल हेतु कार्मिक भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि मियांबाकी एवं हरिशंकरी विधि से वृक्षारोपण किया जाए ताकि अधिकाधिक पौध रोपित हो जिससे लक्ष्य पूर्ति भी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, वनाधिकारी राकेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी शिशिर पुरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानु प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह , डी सी मनरेगा राम दुलार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।