संवाददाता: सौरभ पाण्डेय
उत्तरप्रदेश
शामली हरियाणा बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर!
एसटीएफ और जिला पुलिस की मुठभेड़ में 4 कुख्यात अपराधी ढेर,
जिनमें ₹1 लाख का इनामी अरशद भी शामिल।
मारे गए अपराधी:
1. अरशद पुत्र जमील (गंगोह, सहारनपुर)
2. मंजीत पुत्र मेहताब (सोनीपत, हरियाणा)
3. सतीश पुत्र राजसिंह (करनाल, हरियाणा)
4. एक अज्ञात अपराधी
एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील घायल, मेदांता में भर्ती।